‘हिन्दू
राष्ट्र’ की स्थापना हेतु
हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का
राष्ट्रव्यापी संगठन निर्माण
करने के उद्देश्य से षष्ठ
‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’
14 जून
से गोवा में प्रारम्भ हो रहा
है । 17
जून
तक चलनेवाले इस अधिवेशन में
भारत के 17
राज्यों
सहित नेपाल,
बांग्लादेश
और श्रीलंका के 150
से
अधिक हिन्दू संगठनों के 400
से
अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे
। इसके लिए मध्यप्रदेश के
इंदौर,
उज्जैन,
जबलपूर
और भोपाल से ८ संघटनाआें के
१६ हिन्दुत्वनिष्ठ सम्मिलित
होनेवाले हैं ।
इन सब संगठनों
के पदाधिकारी मिलकर हिन्दू
राष्ट्र की स्थापना हेतु समान
कृति कार्यक्रम के अंतर्गत
पूरे वर्ष के उपक्रम और आंदोलनों
की दिशा निर्धारित करनेवाले
हैं । ‘सनातन धर्म प्रचार
सेवा समिति’की अध्यक्षा साध्वी
सरस्वतीजी इनके करकमलोंद्वारा
इस अधिवेशन का उद्घाटन होगा
।
प्रसिद्धीपत्रक
में आगे कहा है कि हिन्दुत्वनिष्ठ
दल सत्ता में होने पर भी हिन्दुआें
की पिछले अनेक वर्षों से लंबित
मांगें अभी तक पूर्ण नहीं हुई
हैं । कश्मीरी हिन्दुआें का
पुनर्वास,
धारा
370 निरस्त
करना,
गोवंश
हत्या प्रतिबंध,
राममंदिर
का पुनर्निर्माण आदि विषयों
पर सरकार ने कोई भी ठोस भूमिका
नहीं ली है । इसलिए हिन्दुत्वनिष्ठ
संगठनों ने अब आगे बढकर हिन्दू
राष्ट्र का उद्घोष जनता तक
पहुंचाने के लिए इस अधिवेशन
के माध्यम से निश्चय किया
है ।
इस अधिवेशन में इंदौर से
अखिल भारतीय हिंदु महासभा के
प्रदेश महामंत्री श्री
जितेंद्रसिंह
ठाकूर,
संभागीय
उपाध्यक्ष श्री.
सुरेश
पाठक,
प्रदेश
प्रवक्ता श्री.
मनीष
चौहान,
प्रदेश
उपाध्यक्ष श्री.
नंदकिशोर
पाटीदार;
भारत
स्वाभिमान मंच के श्री.
राजदीप
सिंह,
श्री.
अमनदीप
सिंह;
जबलपूर
से हिंदु सेवा परिषद के प्रदेश
अध्यक्ष श्री.
अतुल
जेसवानीजी,
हिंदु
धर्मसेना के संस्थापक अध्यक्ष
श्री.
योगेश
अग्रवालजी;
भोपाल
से धर्मरक्षक संघटन के श्री.
योगेश
पटवाजी,
उज्जैन
से शौर्य जागरण मंच के श्री.
अरविंद
जैन आदी मान्यवर सम्मिलित
होंगे ।
#वैदिक_भारत
#वैदिक_भारत
No comments:
Write comments