Tuesday, June 13, 2017

हिन्दू राष्ट्र स्थापना की आगामी दिशा निश्‍चित करने के लिए 21 राज्यों के संगठन 14 जून से गोवा में एकत्र

 


अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन,हिन्दू राष्ट्र स्थापना,21 राज्यों के संगठन,14 जून,गोवा,All India Convention,establishment,Hindu Rashtra,GOa,14 June 2017

हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हेतु हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का राष्ट्रव्यापी संगठन निर्माण करने के उद्देश्य से षष्ठ ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ 14 जून से गोवा में प्रारम्भ हो रहा है । 17 जून तक चलनेवाले इस अधिवेशन में भारत के 17 राज्यों सहित नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के 150 से अधिक हिन्दू संगठनों के 400 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे । इसके लिए मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, जबलपूर और भोपाल से ८ संघटनाआें के १६ हिन्दुत्वनिष्ठ सम्मिलित होनेवाले हैं । 

इन सब संगठनों के पदाधिकारी मिलकर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु समान कृति कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे वर्ष के उपक्रम और आंदोलनों की दिशा निर्धारित करनेवाले हैं । ‘सनातन धर्म प्रचार सेवा समिति’की अध्यक्षा साध्वी सरस्वतीजी इनके करकमलोंद्वारा इस अधिवेशन का उद्घाटन होगा । 
 
प्रसिद्धीपत्रक में आगे कहा है कि हिन्दुत्वनिष्ठ दल सत्ता में होने पर भी हिन्दुआें की पिछले अनेक वर्षों से लंबित मांगें अभी तक पूर्ण नहीं हुई हैं । कश्मीरी हिन्दुआें का पुनर्वास, धारा 370 निरस्त करना, गोवंश हत्या प्रतिबंध, राममंदिर का पुनर्निर्माण आदि विषयों पर सरकार ने कोई भी ठोस भूमिका नहीं ली है । इसलिए हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने अब आगे बढकर हिन्दू राष्ट्र का उद्घोष जनता तक पहुंचाने के लिए इस अधिवेशन के माध्यम से निश्‍चय किया है । 

इस अधिवेशन में इंदौर से अखिल भारतीय हिंदु महासभा के प्रदेश महामंत्री श्री जितेंद्रसिंह ठाकूर, संभागीय उपाध्यक्ष श्री. सुरेश पाठक, प्रदेश प्रवक्ता श्री. मनीष चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री. नंदकिशोर पाटीदार; भारत स्वाभिमान मंच के श्री. राजदीप सिंह, श्री. अमनदीप सिंह; जबलपूर से हिंदु सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री. अतुल जेसवानीजी, हिंदु धर्मसेना के संस्थापक अध्यक्ष श्री. योगेश अग्रवालजी; भोपाल से धर्मरक्षक संघटन के श्री. योगेश पटवाजी, उज्जैन से शौर्य जागरण मंच के श्री. अरविंद जैन आदी मान्यवर सम्मिलित होंगे ।

#वैदिक_भारत

No comments:
Write comments