Tuesday, September 5, 2017

विद्यार्थियों को सफल और स्वस्थ्य जीवन की ओर ले जाने वाले पांच योग आसन

 

International Yoga Day

योग हर उम्र के व्‍यक्ति के लिए फायेदमंद होता है। हेल्दी और पीसफुल लाइफ जीने के लिए विद्यार्थियों को नियमित रूप से योग करना चाहिए योग पढ़ाई के दबाव को  कम करने के साथ एकाग्रता को बढ़ाता है। ये है पांच ऐसे योग आसन जो आपकी ब्रेन और बॉडी दोनों को बनाएंगे परफेक्‍ट
प्राणायाम
World Day for Yoga, 5 Best Yoga,Students,Pranayam,Sukhasan,Dandasan,Ekpadasan,Bhujangasan,विश्व योग दिवस,प्राणायाम,सुखासन,दंडासन ,एक पदासन,भुजंगासन
रोजाना प्राणायाम करने से दिमाग स्‍ट्रेस फ्री रहता है। आप अपनी पढ़ाई पर अच्‍छी तरह फोकस कर सकते हैं। सांस को धीमी गति से गहरी खींचकर रोकना व बाहर निकालना प्राणायाम के क्रम में आता है। प्राणायाम से हमारा मानसिक विकास भी होता है। 
सुखासन
World Day for Yoga, 5 Best Yoga,Students,Pranayam,Sukhasan,Dandasan,Ekpadasan,Bhujangasan,विश्व योग दिवस,प्राणायाम,सुखासन,दंडासन ,एक पदासन,भुजंगासन
इसे योग का सबसे आसान तरीका माना जाता हैं जिसमें दोनों पैरों को क्रॉस करने के साथ  पीठ को सीधा रखकर बैठना होता है इस आसन में मेडिटेशन भी किया जाता है। लेकिन ध्‍यान रहे इस आसन में हाथ की मुद्रा भी बहुत जरूरी होती है ये आसन आपकी ब्रेन पावर को बढ़ाने में कारगर है। 
दंडासन
World Day for Yoga, 5 Best Yoga,Students,Pranayam,Sukhasan,Dandasan,Ekpadasan,Bhujangasan,विश्व योग दिवस,प्राणायाम,सुखासन,दंडासन ,एक पदासन,भुजंगासन
इस योग से रीढ़ की हड्डी सीधी रहती है. यह सिटिंग पॉश्‍चर के लिए बेहतरीन योग है इसे रोजाना करने से शरीर के निचले हिस्‍से में लचीलापन भी आता है। 
एक पदासन 
World Day for Yoga, 5 Best Yoga,Students,Pranayam,Sukhasan,Dandasan,Ekpadasan,Bhujangasan,विश्व योग दिवस,प्राणायाम,सुखासन,दंडासन ,एक पदासन,भुजंगासन
पुराने समय में प्रार्थना के समस एक पदासन करते थे इस आसन से स्वास्थ्य लाभ तो होता ही है साथ ही इससे हमारा मानसिक तनाव भी तनाव दूर होता है यह आपके शरीर के आलस को दूर कर आपको फुर्तीला बनाता है रोजाना इसे करने से आप अपने गुस्‍से पर कंट्रोल कर सकते हैं। 
भुजंगासन 
World Day for Yoga, 5 Best Yoga,Students,Pranayam,Sukhasan,Dandasan,Ekpadasan,Bhujangasan,विश्व योग दिवस,प्राणायाम,सुखासन,दंडासन ,एक पदासन,भुजंगासन
यह आसन पेट के बल लेटकर किया जाता है इससे आप खुद को स्लिम-ट्रिम बना सकते हैं यही नहीं यह आपकी मसल्स के लिए काफी फायदेमंद है बॉडी की फ्लेक्‍सिबिलिटी लाने में भी यह काम करता है।

No comments:
Write comments