Saturday, September 2, 2017

योगी सरकार की भगवा पहल : यूपी में चलेगी भगवा अंत्योदय बसें, गरीबों के लिए होगा सस्ता किराया

 

योगी सरकार, यूपी,भगवा,अंत्योदय बस,गरीब,सस्ता किराया,UP,Yogi Govt.,Saffron Buses,Antyoday Bus Service,Poor,under previleged bus service
आज उत्तर प्रदेश की भगवा सरकार ने एक और जनहित का फैसला करते हुए, पूरे उत्तर प्रदेश में अंत्योदय बस सेवा चलाने का फैसला किया है। हालांकि शुरुआत में प्रयोग के तौर पर केवल ५० बसें चलाने की योजना है जिसे समय आने पर पूरे उत्तर प्रदेश में लागू किया जाएगा।  योगी की पहचान की अनुरूप ही इन बसों का रंग भी भगवा होगा, जो की आगे जाकर विपक्ष के टाइम पास का साधन बन सकता है।

सूत्रों से पता चला है कि "अंत्योदय बस सेवा" के नाम से चलाई जाने वाली इन बसों को गरीबों को ध्यान में रखकर लाया गया है, जिससे की गरीब तबके को भी सुलभ और आराम दायक बस सेवा उपलब्ध हो सके। हालांकि यहाँ पर प्रशंसा करनी होगी मुख्यमंत्री योगी की, कि उन्होंने राज्य के आम गरीब आदमी के लिए ये अनूठी पहल की जो देश में सम्भवतया पहली बार हुआ है।  वैसे आपको बता दें की इस तरह के प्रयोग पहले भी होते आये है, जैसे की राजस्थान में महिलाओं को सरकारी बस से यात्रा करने पर ३० प्रतिशत की छूट मिलती है। वैसे कुछ लोग इस फैसले को राजनीति से प्रेरित भी बता रहे है।          

No comments:
Write comments