Friday, August 31, 2018

आयकर रिटर्न भरने का अंतिम दिन आज : क्या हो सकता है यदि आज चूके तो ?

 



वित्तीय वर्ष २०१७-२०१८ की अवधि के लिए आयकर विवरणिका भरकर सत्यापित करने की अवधि आज समाप्त हो जाएगी, जैसा की पूर्वविदित है पहले यह तिथि ३१ जुलाई २०१८ थी जिसे आयकर विभाग द्वारा अंतिम समय में बढ़ाकर ३१ अगस्त २०१८ कर दिया गया था। ऐसा प्रथम अवसर होगा जब विलम्ब से आयकर विवरणिका भरने वालों पर भारी भरकम अर्थदंड का प्रावधान किया गया है, जो ५००० से १०००० रुपये तक हो सकता है।

क्या करें यदि चूक गए मौका ?
यदि आप ३१ अगस्त तक आयकर रिटर्न नहीं भर पाते तो घबराएं नहीं, आपको ५००० रुपये का अर्थदंड लगेगा और अगले मौके के रूप में आपको ३१ दिसंबर २०१८ से पहले "विलम्ब आयकर रिटर्न" ("Belated ITR") भरना पड़ेगा। यदि ३१ दिसंबर २०१८ की समय सीमा भी चूक गए तो फिर आपको १०००० रुपये भरने पड़ सकते है।
  

No comments:
Write comments