![]() |
चैत्र शुक्ल
एकम्(प्रतिपदा) से हमारा नया साल शुरु होता है।
हिन्दू धर्म में
सभी त्योंहार,उत्सव,पर्व,व्रत-उपवास इत्यादी पंचांग के विक्रमी
संवत् की तिथी के अनुसार मनाये जाते है।
इस साल संवत् 2073 की विदाई होगी और संवत् 2074 का स्वागत
सम्पूर्ण विश्व को
हिन्दु नवसंवत्सर 2074 की हार्दिक शुभकामनाएें
(वसुधैव कुटुम्बकम्)
नूतन वर्षाभिनन्दन
कैसे करें
अपने घरों की सफाई,धुलाई,रंग-रोगन इत्यादी
करें।
घर के आंगन,दिवारों पर मांडणे,रंगोली बनाऐं।
घर के मुख्य द्वार
पर बंदनद्वार लगाएें,इलेक्ट्रिक लाईट झालर लगाकर,फूलमाला लगाकर,दीपक जलाकर घर की सजावट कर सकते है।
अपने घर,दुकान के सर्वोच्च स्थान पर भगवा ध्वज,ॐ पताका लगाऐं।
परिंडे मे पानी के
लिए नई मटकी रखें,मिठाईयां,स्वादिष्ट पकवान बनाएें,नई पोशाक पहनें,बच्चों को नये कपङे पहनाएें।
पूरा परिवार साथ
मिलकर आराध्य देव की पूजा करें,परिवार वालों,रिश्तेदारों,पङौसीयों को शुभकामनाऐं देवें।
भाईयों इस नववर्ष
को इतने उत्साह और धूमधाम से मनाओं कि सारा विश्व ईसाई न्यू ईयर को भूल जाए।
सभी से निवेदन है
कि -
🏼 मौखिक रुप से
🏼 ग्रीटिंग कार्ड देकर
🏼 फोन पर बात करके
🏼 मैसेज करके
🏼व्हाटस्प,फेसबुक द्वारा
तथा सोशल मिडिया के अन्य साधनों से अपने
परिवार वालों, रिश्तेदारों, मित्रों, पङौसियों,ग्रुपों इत्यादी
में हिन्दू नववर्ष की अधिक से अधिक शुभकामनाएं भेजें।
No comments:
Write comments