Saturday, March 18, 2017

28 मार्च, मंगलवार से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत हो रही है|

 



हिन्दू पंचांग के अनुसार 28 मार्च, मंगलवार से नए वर्ष की शुरुआत हो रही है।  इस अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसकी तैयारी पहले से चल रही है।

हिन्दू नववर्ष के स्वागत मे वैसे तो प्रतिवर्ष कार्यक्रम होते थे लेकिन इस वर्ष नववर्ष के स्वागत की अलग ही तैयारी दिख रही है। वहीं हिंदू नववर्ष के साथ ही चैत्र नवरात्र का भी शुभारंभ हो रहा है, इसकी तैयारी मे भी लोग जुटे हुए हैं। देवी मंदिरों को सजाया गया है और भक्तों की भारी भीड़ की सम्भावना है। इस मौके पर शहर के गायत्री मंदिर मे विभिन्न संस्कार आयोजित किए जाएंगे। मां दुर्गा का हर दिन विशेष अलग-गलग रूपों मे शृंगार से नौ रूपों में दर्शन होंगे।

विश्व हिंदू परिषद् ,धर्मप्रसार द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष के उपलक्ष्य में भक्ति संगीत का कार्यक्रम रखा गया है। संगठन की जनचेतना के कारण  इस वर्ष अनेकों स्थानों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

आप भी चाहें तो अपने मंदिर, धर्मशाला, सामुदायिक भवन इत्यादि में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करा सकतें है। इसके लिए अगर विश्व हिंदू परिषद् के मार्गदर्शन की आवश्यकता है तो धर्मप्रसार के कार्यकर्त्ता आपका सहर्ष सहयोग करेंगें।

No comments:
Write comments