Monday, August 28, 2017

बड़ी बात : क्या सचमुच अगला नंबर बाबा रामदेव का होना चाहिए?पढ़कर बाबा रामदेव के बारे में आपकी राय बदल जायेगी

 


बाबा रामदेव,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस,पतञ्जलि,दिव्य फार्मेसी,Baba Ramdev,YogaGuru,Patanjali,Ayurved,DivyaPharmacy,Social Responsibility

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम वाले ताजा ताजा प्रकरण के पश्चात देश के कुछ सेक्युलर बुद्धिजीवी लोग जो लोग बाबा रामदेव को लेकर अनाप शनाप बयान दे रहे है, उनको साफ़ साफ़ शब्दों में सन्देश यह है कि बाबा रामदेव ने कभी भी स्वयंभू होने का प्रयास नहीं किया है। स्वयं को ईश्वर मानने का अंधविश्वास भी नहीं फैलाया। और न ही अनुचित रूप से एक भी पैसा देश की जनता से हथियाने का षडयंत्र रचा । अपितु बाबा रामदेव ने तो सदैव राष्ट्र का गौरव बढ़ाने के कार्य किये है, अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर भारत को एक नई पहचान दिलवाई है "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" उन्ही का विचार था। जिसमे आदरणीय नरेंद्र भाई ने उनका साथ दिया।
Baba Ramdev,YogaGuru,Patanjali,Ayurved,DivyaPharmacy,Social Responsibility
विदेशी कंपनियों की जड़ों को उखाड़कर "पतञ्जलि" के माध्यम से देश को सबसे बड़ा और उत्कृष्ट स्वदेशी उत्पाद देने में भी बाबा रामदेव का योगदान किसी से छुपा नहीं है।  विदेशी कंपनियों के दलाल बनकर बाबा रामदेव को विलेन बनाने का प्रयास बंद करें। विदेशी कंपनियों को साफ़ तौर पर भारत में उनका भविष्य अन्धकारमय नज़र आ रहा है, अतः अन्य बाबाओं की तरह बाबा रामदेव को भी अनर्गल आरोपों के माध्यम से षडयंत्रपूर्वक बदनाम करने का प्रयास लगातार जारी है।  शायद आप लोगों को भी पता हो कि बाबा रामदेव द्वारा जो भी संपत्ति "पतञ्जलि" और "दिव्य फार्मेसी" के माध्यम से अर्जित की जा रही है वह भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के माध्यम से राष्ट्र कल्याण के कार्य में लगाई जा रही है।
Baba Ramdev,Ex Armymen Society,Funds,Rs.300000
लगभग १० हजार करोड़ का कारोबार करके बाबा रामदेव कई अनाथाश्रम, योगपीठ, गौशालाएं, आचार्यकुलम जैसे वैदिक शिक्षा उत्थान के कार्यक्रम, शहीदों के आश्रितों के लिए पुनरुत्थान कोष, शहीदों के आश्रितों हेतु अत्याधुनिक शिक्षा व चिकित्सा केंद्र इत्यादि कई योजनाएं चला रहे है।  इसके अतिरिक्त देश के लगभग १ लाख बेरोजगार  भाइयों को प्रत्यक्ष और करोड़ों लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार पतंजलि के माध्यम से बाबा रामदेव ने उपलब्ध करवाया है। हाँ ये बात और है की यदि बाबा रामदेव ऐसे पुण्य कार्य करने के लिए पतंजलि उत्पादों को बेंचकर उसका पैसा देश की जनता से लेते है तो इसमें क्या बुराई हो सकती है? कुछ लोग कहते है की पतंजलि महंगा है , खराब है आदि आदि।  तो अरे भाई विदेशी कंपनियां कौनसी आपकी रिश्तेदार है ? क्या किसी विदेशी कंपनी ने आपके शहीदों के लिए एक धेला भी खर्च किया है? पिछले १०० वर्षों में ?  नहीं ना, तो फिर ऐसे अनर्गल राग अलापना बंद करिये !
Acharyakulam,Haridwar
वैदिक भारत आपसे करबद्ध निवेदन करता है कि यदि आपके ह्रदय में थोड़ी सी भी राष्ट्रभक्ति है तो ऐसे अनर्गल आरोपों पर विश्वास न करते हुए जो लोग ऐसे कुकृत्य करके बाबा रामदेव के पुण्य संकल्प में बाधा डालने का षडयंत्र रच रहे है, ऐसे लोगों का पुरजोर विरोध भी करें। इस विचार को देश के हर व्यक्ति तक पहुँचाने का संकल्प लेकर आगे से आगे शेयर करते रहें। 

                                                                      जय हिन्द        

No comments:
Write comments