Thursday, August 16, 2018

ओझल हो गया भारतीय राजनीती का सूरज : नहीं रहे अटल जी

 



पिछले २ माह से भारत के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में मृत्यु से रार कर रहे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आज सांय ५:०५ पर जीवन की अंतिम सांस ली।

अटल जी जैसा व्यक्तित्व सदियों में एक बार अवतरित होता है, वे इतने प्रभावी व्यक्तित्व के धनी थे की विपक्ष को भी उनकी किसी भी बात का प्रत्युत्तर देने के लिए १० बार सोचना पड़ता है।  सबके चाहते माननीय अटल जी हमारे देखते देखते इस भौतिक लोक को छोड़कर स्वर्गलोक को प्राप्त हो गए।
वैदिक भारत परिवार इस महापुरुष को कोटि कोटि नमन करता है।  

No comments:
Write comments